जौनपुर –
खेतासाराय थाना अंतर्गत सैद गोरारी गाव अंकित कुमार गौतम पुत्र शम्भु गौतम का आरोप है कि विगत दिनाक 12/9/23/ को लगभग 12:30 बजे रात को घर पर गाव के ही अजहर पुत्र निहाल चोरी की नियत से दरवाजे पर खड़ा हुआ तो कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर दरवाजे के पास सो मेरी बड़ी मम्मी को अहट हुई तो उन्होंने उठकर देखा तो दरवाजे पर खड़े अजहर पुत्र नेहाल को पहचान लिया और सवाल जवाब किया तो भागने लगा जब उन्होंने पकड़ने की कोशिश की तो धारदार हथियार से पेट में तथा हाथ में मार दिया । चोट लगने पर जब उन्होंने शोर मचाया तो गाली देते हुए और धमकाते हुए भागने में कामयाब रहा । उक्त मामले में पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी।
मामले में महिला की मेडिकल करा पुलिस तहरीर दर्ज कर कारवाही में जुट गई हैं।
In