ठेकमा/आजमगढ़
ठेकमा बरदा में मुक्तिपुर बाजार में 10 दुकानों का सटर रात में चोरों ने चोरी किया सुबह सूचना होने पर बाजार व क्षेत्र वासियों ने लगाया जाम मौके पर बरदह थाना क्षेत्र के प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह जांच के लिए फॉरेस्कटीम आ रही है
१ महेश यादव आराध्या बीज भंडार २ अखिलेश होमियो हॉल ३ विनोद मोबील आयल की दुकान ४ डॉ धर्मेंद्र डेंटल क्लिनिक ५ सिद्धिविनायक किरण ६ ललित राजभर जनरल स्टोर ७ अरुण राजभर कपड़े की दुकान का शटर का ताला 10 दुकानों को टूटा जिसमें सिध्दीविनायक 37700 नगद अभी किसी दुकानदार ने अपने चोरी सामानों की अरे नहीं दिए क्योंकि पुलिस फॉरेस्टिक टीम का इंतजार कर रही है
संतोष पत्रकार ठेकमा ब्लॉक
In