अनियंत्रित बाइक से हुआ एक्सीडेंट

0
15

अखंडनगर विकास क्षेत्र के अन्तर्गत कलान ग्राम सभा के निवासी श्यामदेव राजभर अपने घर से निकल कर अपने दूसरे घर पर रोड क्रास करके जा रहे थे। कि बीबीगंज की तरफ से तेज़ रफ़्तार से बाइक अचानक आ गय। बाइक को तेज़ रफ़्तार में देखकर श्यामदेव राजभर अपना संतुलन खो बैठे, उधर बाइक सवार भी तेज़ रफ़्तार होने के कारण अपना संतुलन खो बैठा जिससे एक्सीडेंट हो गया। श्यामदेव राजभर को सिर पर गंभीर चोट और शरीर पर दुस्साहस की चोट लगी है। बाइक नं.यूपी.62 बी.जे9150 है।

के मास न्यूज
भेलारा अखंडनगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 − one =