रास्ते में रखी पुलिया के वजह से हो रहे हादसे

0
4

 

तहसील मेहनगर आजमगढ़

पल्हना रोड मेंहनगर पवनी कलां से होते हुए कटाई धन्नीपुर गंजोर से मेहनगर में मिलने वाली सड़क का चौड़ी करण होना था रोड तो वैसा ही टूटा फूटा पड़ा हुआ है लेकिन रोड के किनारे कई पुलिया रख कर चले गए और मोड पर दिखाई ना देने के कारण कई लोग उसमें टकरा जाते हैं जिससे लोगों को चोट भी आती है और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो जाते हैं जबकि इस पुलिया के वजह से कई हादसे हो चुके हैं लेकिन कोई भी उसे हटा नहीं रहा है आज भी ग्राम सभा कटाई में रखी पुलिया से एक बोलेरो के ड्राइवर को यह पुलिया नहीं दिखी और बोलेरो जाकर टकरा गई जिससे पावदानी समेत कई पार्ट उखड़ गए कई बार दो पहिया वाहन भी लेकर लोग इसमें टकरा जाते हैं

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two + 19 =