शासकीय कार्यों में शिथिलता व लापरवाही बरतने वालों पर हुई कारवार्ई

0
40

गाजीपुर। जनपद के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आचार संहिता के बाद पुलिस विभाग पर की बड़ी करवाई। आपको बताते चलें कि, थाना करण्डा में तैनात मुख्य आरक्षी आशुतोष पाण्डेय PNO 062511676, थाना शादियाबाद के आरक्षी पियूष प्रताप राव PNO 202301530 व आरक्षी शक्ति सिंह PNO 202303145 तथा थाना सैदपुर के आरक्षी विनीत कुमार गौतम PNO 162622788 को आज दिनाँक 15.06.24 को शासकीय कार्यों में शिथिलता व लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twenty − 19 =