श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद विभिन्न पंडालों भव्य झांकी एवं भंडारे का हुआ आयोजन

0
8

जलालपुर /अंबेडकर नगर:   श्री कृष्ण के जन्म उत्सव के बाद मंगलवार को नगर क्षेत्र के मंदिरों और राधाकृष्ण भगवान के प्रतिमा रखें विभिन्न पंडालों में भव्य भंडारे एंव झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर प्रसिद्ध पलटू साहब मंदिर के प्रांगण में भंडार आयोजित की गई। श्री बालाजी शक्ति समिति हनुमान गढ़ी संगत मंदिर के सामने कमेटी द्वारा मंदिर मोड पर आयोजित भंडारे की व्यस्था की कमान अध्यक्ष मनोज पांडे,उपाध्यक्ष शनी जायसवाल,कृष्ण गुप्त,आनंद सोनी ने संभाली। बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं डाकखाना प्रांगण में कमेटी अध्यक्ष शिवम गुप्त,मोहन जायसवाल,रवि गुप्त,शिव गुप्त,राजा जायसवाल,विकाश जायसवाल समेत की मौजूदगी में देर रात्रि तक झांकी कार्यक्रम चलता रहा। विभिन्न कार्यक्रमों में डॉ मिथिलेश त्रिपाठी,राम प्रकाश यादव,देवेश मिश्र,ओमकार गुप्त,संजीव मिश्र,आशीष सोनी, कृष्ण गोपाल गुप्त,अजीत निषाद, शाश्वत मिश्र,विकाश निषाद,अमित गुप्त,आनंद जायसवाल समेत भाग लिया।भगवान कृष्ण और भगवान शिव की लीलाओं से जुड़ी झांकियां श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण के केंद्र रही।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

6 − 5 =