दोस्त पुर/अखंड नगर। घटना अखंड नगर क्षेत्र के अंतर्गत बेहराभारी गांव का है जहां आज दिनांक 22/04/24को समय लगभग 12बजे किसी अज्ञात कारण से आग लग गई जिसमे पीड़ित परिवार संतराम सुत खूनखुन और चुन्नीलाल सुत जेठू का पशुशाला, कपड़ा, बिस्तर, चारपाई, छप्पर , गेहूं और ले किचेन घर, रहने का घर आदि जलकर राख हो गया मौके पर पहुंचे तहसीलदार, लेखपाल, कानूनगो ग्राम प्रधान, थाना प्रभारी अखण्ड नगर महोदय ने जायजा लिया। और पीड़ित परिवार को उचित सहयोग करने का भरोसा दिया।
के मास न्यूज पत्रकार सत्य प्रकाश दोस्तपुर
In