अखण्ड नगर बजार में राष्ट्रीय वैश्य समाज के नगर अध्यक्ष चुने गए विनोद अग्रहरि

0
15

कादीपुर/अखण्ड नगर

सुलतानपुर जिले के विकास खंड अखंड नगर के बाजार मे सर्व वैश्य समाज की बैठक पाल मैरिज हाल में किया गया। जिसमें नगर के वैश्य समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नगर अध्यक्ष चुनाव में दो लोगों ने दावेदारी प्रस्तुत की किंतु सभी लोगों को सहमति से विनोद अग्रहरि को नगर अध्यक्ष तथा सोचन वैश्य , संजय वैश्य को नगर उपाध्यक्ष चुना गया ।गठन से नगर के लोगों में खुशी की लहर देखी गई।यह चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण कुमार गुप्ता की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शीतला प्रसाद सोनी मंच संचालन पंकज सोनी मुख्य अतिथि अनिल अग्रहरि तथा अनिल जायसवाल जी रहे। मीडिया प्रभारी का कार्य राहुल वैश्य ने संभाला । बैठक में महेश्वरी अग्रहरि, बेचन अग्रहरि, विष्णु सोनी , राजेंद्र जैसवाल, सुरेश सोनी संदीप अग्रहरि, राधेश्याम अग्रहरि, आलोक अग्रहरि, श्रवण अग्रहरि, विद्या शंकर अग्रहरि प्रदीप साहू मोनू सोनी काजू ठठेरा संदीप ठठेरा हरिओम अग्रहरि आलोक अग्रहरि प्रदीप साहू रवि साहू दिलीप जायसवाल पंकज अग्रहरि और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × five =