रुका सारा काम काज परेशानी को देखकर नये एस डी एम साहब ने आते ही बुला लिया तबादला किऐ गये प्राईवेट मुन्सीयो को फिर से वापस

0
24

 

जनपद म ऊ के मधुबन तहसील के कार्यालयों में लगभग एक दर्जन प्राईवेट मुन्सी सरकारी काम काज सम्हालते है उन्हीं के भरोसे तहसील का सरकारी काम भी हो पाता है पत्रावली के रखरखाव से लेकर सरकार को भेजे जाने वाला सरकारी आकडा भी इन्हीं के बदोलत होता है।प्राईवेट मुन्सियो को तहसील से बाहर करने के लिए अधिवक्ता सत्यराम यादव की अगुवाई में अधिवक्ता आन्दोलित थे पूर्व उपजिलाधिकारी ने सभी मुन्सियो को तहसील से बाहर कर दिया था हालत यह यह हो गया था की सारा काम बाधित हो गया।पूरी तहसील बीरान हो गयी कोई भी पत्रावली मिल पा रही थी न कार्रवाई हो रही थी।
अभी दो दिन पहले मोहम्दाबाद से तबादला होकर नवागत -एस डी एम महोदय ने कार्यभार सम्हाला, तहसील के कार्यों का अवलोकन कर पुनः सभी मुन्सियो को काम पर वापस बुला लिया है यह खबर सूत्रो के हवाले से मिला है अधिवक्ता आक्रोषित है,,,सूत्रों से, के मास न्यूज ब्यूरो चीफ म ऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three + 16 =