अनिल कुमार सिंह so का पवई के पुलिसकर्मियों ने बड़े धूमधाम से की विदाई

0
0

आजमगढ़ जिले के पवई थाना के थाना इंचार्ज अनिल कुमार सिंह एस ओ सभी पुलिसकर्मियों ने उनकी अच्छाई को बताते हुए बड़े ही धूमधाम से किए विदाई इस समय अनिल सिंह लगभग 15 से 16 महीने पवई थाना पर हुआ था अनिल सिंह so कहना था कि हमारे पुलिसकर्मी और इस थाना क्षेत्र के जितने भी नागरिक समाजसेवी पत्रकार बन्धु थे सभी का मेरे साथ अच्छा सहयोग अच्छा व्यवहार रहा जिससे मैं इस थाना पर 15 से 16 महीने बिताया मैं समस्त ग्रामवासी एवं पत्रकार बन्धु का बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं
इसके साथ-सा द अपने पुलिसकर्मियों को गाइडलाइन देते हुए व्यवस्थाओं को बताते हुए अहरौला थाना के लिए रवाना हुए

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

9 − five =