अनियंत्रित बाईक सवार के कारण से स्कूली छात्रा व महिला हुई घायल

0
5

 

कादीपुर/सुलतानपुर जिले के थाना करौंदी कला के अन्तर्गत हरीपुर मे पहाड पुर कला मोड पर तेज रफ्तार बाईक ने आज स्कूली छात्रा व बाईक को टक्कर मार दिया। जिसकी टक्कर से छात्रा व बाईक सवार महिला रोड पर गिर गए और गम्भीर रूप से दोनो घायल हो गई। अनियंत्रित बाइक सवार वहा से भाग गया। जिससे मौके पर वहा मौजूद लोगों ने उनकी मदद कर हॉस्पिटल पहुंचाया जिससे दोनो अभी ठीक ठाक है। इसी तरह अनियंत्रित बाइक सवार की वजह से रोड पर बहुत सारी दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

अशोक कुमार पत्रकार
के मास न्यूज कादीपुर सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 − five =