कादीपुर/घटना थाना अखण्ड नगर थाना अंतर्गत नरवरी बाजार के पास हो रहीं थीं जे सी बी से अवैध खनन मिट्टी की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर ट्राली से टकराया वाइक सवार मजदूर स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्ड नगर लाया गया। डाक्टर ने किया मृत घोषित। मृतक की पहचान मिठाई लाल (43) निवासी सरावां, अखण्ड नगर सुलतानपुर ।सन्तोष कुमार निवासी ग्राम भैरोपुर दूबे,अखण्ड नगर के साथ अखण्ड नगर से कादीपुर रोड पर घर जा रहा था।
जेसीबी से की जा रहा था ,नरवारी मोड़ पर अबैध ढंग से मिट्टी का खनन ।घटना के पश्चात ट्रैक्टर चालक वाहन को छोड़कर हुआ फरार।
घटना के पश्चात खुदाई कर रही जेसीबी मशीन एवं अन्य ट्रैक्टर हुए फरार। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे पुलिसनिरीक्षक दीपेंद्र सिंह।पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर ले गयी थाने। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला मुख्यालय सुल्तानपुर।
के मास न्यूज कादीपुर