मनबढ़ दंबगो ने सभासद के परिवार के लोगो  पीटा

0
99

शाहगंज /जौनपुर

जौनपुर के शाहगंज कोतवाली के अन्तर्गत भादी के वर्तमान सभासद के परिवार के लोगो का आरोप है कि धीरज दास सिंह व भाई बालक दास सिंह व कुछ अज्ञात दबंग लोगो ने बकरी चराने को लेकर कहासुनी कर ली जिसमे मनबढ़ दबंगो ने उनकी बकरी को बुरी तरह से पीटा जिससे मौके पर बकरी अधमरी अवस्था में गिर पड़ी। सूचना मिलने पर राम दवर ने मारने का कारण पुछने गये ही थे उक्त दबंगो ने उनको भी जमकर पीटा छुड़ाने गए वर्तमान सभासद सरोजा पत्नी राम दवर,शशिकला पत्नी विजय कुमार, रोली पुत्री राम दवर, रुबी पुत्री राम दवर, को भी दंबगो ने बुरी तरह पीटा और जातिसूचक तथा भद्दी- भद्दी
गालियाँ देते जान से मारने की धमकी भी दी ।

*पत्रकार परमानंद जैसल की रिपोर्ट*

In