सुल्तानपुर/ अखंड नगर के अंतर्गत ग्राम धर्मापुर निवासी सत्य प्रकाश सुत प्यारेलाल की घरौनी की जमीन पर जबरन गुंडई एवम् दबंगई के बल पर प्रार्थी के पट्टीदार सुभाषचंद, अंगद कुमार, नंदलाल, गोलू सुभम आदि ने दिनांक 2/2/24को रात 8बजे एक जुट होकर अतिक्रमण की नियत से प्रार्थी की दीवाल को गिराना चाहा तथा उसमें लगे लकड़ी को उठा ले गए मना करने पर कहा जो करना हो कर लीजिए मेरी पहुंच ऊपर तक है पुलिस भी कुछ कर नही पाएगी भद्दी भद्दी गालियां देते रहे प्रार्थी डायल 112 पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस समझा बुझाकर चली गई लेकिन सुभाष चन्द्र फौजदारी पर आमदा होकर फिर से मां बहन की गाली देना शुरू कर दिया और कहा कि अगर फिर से पुलिस बुलाया तो जान से मार डालेंगे प्रार्थी घबराकर पुलिस चौकी राहुलनगर को मौके की स्थिति को अवगत कराया और बताया की अगर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो कभी भी बलबा हो सकता है प्रार्थी की जान को खतरा है जबकि उक्त जमीन पर दीवानी न्यायालय कादीपुर में साधारण वाद संख्या 1/24 चल रहा है
के मास न्यूज सुल्तानपुर