रजनीश तिवारी का समस्त ठाकुर समाज को गाली देने का ऑडियो वायरल

0
549

अंबेडकरनगर/ जैतपुर
जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सकरा दक्षिण समस्त ठाकुर जाति के लोगों ने रजनीश तिवारी पुत्र सियाराम तिवारी निवासी बोदरा थाना जैतपुर के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किए हैं। ठाकुर समाज के लोगों का कहना है कि रजनीश तिवारी पुत्र सियाराम तिवारी ने भद्दी भद्दी गाली पूरे ठाकुर जाति को दिया है जिससे हम समाज के लोगों को काफी ठेस पहुंची है इनका कहना है कि रात में करीब 9:00 से 10:00 बजे फोन करके चकरोड पर निकल कर गाली देते हैं । चकरोड हमारे पूरा के बगल में है और विपक्षी का चक लगा हुआ है । उनकी आवाज को रिकॉर्ड किया गया है इनके खिलाफ थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किए हैं।

In