एलिगेंट एप्लायंसेज मे दीपावली मेले के अवसर पर भारी छूट और उपहारों का लाभ उठाएं

0
20

गाजीपुर। जनपद मुख्यालय पर स्थित एलिगेंट एप्लायंसेज में दीपावली मेले का उद्घाटन किया गया, जो 28 से 31 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। इस अवसर पर भारी छूट और उपहारों का लाभ उठाएं। आपको बताते चले,  कि पूर्वांचल मे 28 वर्षों से सागौन का फर्नीचर सोफा आदि बनाने के लिए प्रतिष्ठित व भरोसेमंद प्रतिष्ठान एलिगेंट एप्लायंसेज में चार दिवसीय दीपावली मेले का भव्य आयोजन किया गया है। मेले का उद्घाटन ज्ञान मूर्ति संत श्री यूश महाराज द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया, जिसमें नगर के विशिष्ट जन एवं मीडिया के सदस्य उपस्थित रहे। इस आयोजन में फर्नीचर, सोलर, इनवर्टर, एवं इलेक्ट्रॉनिक के साथ  गोदरेज, स्लीपवेल, नीलकमल, त्रिवेणी, नेशनल, डैक और एलिगेंट के बेहतरीन फर्नीचर व प्लास्टिक एवं स्टील के घरेलू सामान तथा एलजी, वोल्टास, हैवेल्स जैसे प्रमुख ब्रांड के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद डिस्प्ले किए गए हैं। ग्राहकों को दीपावली मेले के दौरान किसी भी उत्पाद की खरीद पर शानदार छूट और आकर्षक उपहार दिए जा रहे हैं।मेले का एक प्रमुख आकर्षण “विवाह आपका, इंतजाम हमारा” योजना है, जिसमें मैरिज पैकेज की बुकिंग पर टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन और डाइनिंग सेट मुफ्त दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत ग्राहकों को ₹1,08,000 की सब्सिडी के साथ विशेष ऑफर प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर गाजीपुर जनपद के पत्रकार बन्धूओ को सम्मानित भी किया गया।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 − 10 =