आजाद फाटक 24घंटे तक रहेगा बंद।

0
76

शाहगंज/जौनपुर

जौनपुर मुख्य मार्ग स्थित आजाद के समीप गेट संख्या 58 रेलवे दोहरीकरण के चलते रेलवे फाटक 24 घंटे के लिए रहेगा बंद सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह तक दोहरीकरण का कार्य किए जाने की वजह से बंद रहेगा जिसकी पुष्टि स्टेशन अधीक्षक शाहगंज ने किया जौनपुर आने जाने वाले यात्रियों को या तो शाहगंज से खुटहन मार्ग होकर गोरारी के रास्ते जौनपुर आना जाना पड़ेगा। या तो मजदीहा मोड़ से होकर डोमनपुर सहवै के मार्ग से गोररी के रास्ते जौनपुर आना जाना रहेगा। बड़ी गाड़ियों को खेतासराय होकर खुटहन मार्ग के रास्ते से शाहगंज जाना रहेगा।

सब ब्यूरो जौनपुर

In