बाबा साहब का झंडा फाड़ गाली गलौज के साथ मारपीट

0
80

 

अगर एकाएक कुछ अनजान लोग एक व्यक्ती पर ताबड़तोड़ हमला कर दें तो क्या होगा आप केवल अन्दाजा ही लगा सकते हैं| मामला आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाने के बेलहरी इमामअली गांव का है| दरअसल बेलहरी के रहने वाले आलोक रंजन की सैलून की दुकान छित्तेपुर बाजार में है| दिनांक 24/04/2024 समय लगभग 2 बजे बस जिसका नंबर up50CT 5732 आकर दुकान के सामने खड़ी हुई| बस को साइड लगाने के लिये दुकान के सामने खड़ी बाइक को बस के अन्दर से निकले लोग हटाकर दुकान पर लगे बाबा साहब का झण्डा फाड़ दिये| जब आलोक ने विरोध किया तो बस के अन्दर से निकले एक के बाद एक लगभग 15 लोग मारन लगे | बाजार के लोगों ने जब ऐसी स्थिति देखा तो बस सवारों के दौडा़ लिये ऐसे में बस सवार लोग ईंट पत्थर चलाने लगे जिसके एवज में बाजार के लोग भी ईंट पत्थर चलाये जिसके कारण बस में भी कुछ क्षति हुई| आलोक ने बताया मुझे जाति सूचक गालियों के साथ मां बहन की भी गालियां दीये| कल शाम को ही सरायमीर थाने पर प्रार्थना पत्र दे दिया जिसकी तफ्सीस SI अखिलेश यादव ने किया और दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया| कार्यवाही का आश्वासन देते लगभग 2 बजे के बाद पेपर कार्य अग्रेषित करने के लिये कहा|

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

20 + 11 =