गौराबादशाहपुर (जौनपुर)- जिले के जफराबाद विधानसभा में बसपा कार्यकर्ताओं की व पदाधिकारियों द्वारा एक दिवसीय बैठक की गई जिसमें बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गांव गांव में जाकर जमीनी स्तर पर लोगों से मिलते हुए उनकी समस्याओं को जाना तथा आगामी चुनाव को लेकर बहुजन समाज की विभिन्न बिंदुओं पर चर्चाएं की और लोगों को आने वाले चुनाव के बारे में जागरूक करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ विजय प्रताप विजय प्रताप ने बसपा के बिंदुओं पर चर्चा की तथा विशिष्ट अतिथि अमरजीत गौतम वाराणसी मंडल प्रभारी भी मौजूद मौजूद रहे आगामी चुनाव को लेकर बसपा की नीतियों के बारे में ग्रामीण स्तर के लोगों को साथ बैठकर बच्ची थी और बसपा में आए हुए अन्य पार्टी के नेताओं के बारे में नहीं बताया तथा उन्हें यह अवगत कराया कि जो लोग यदि पार्टी उन्हें गुमराह कर रही है भटका रही है तो वह भटके ना और अपने व वोट का सही उपयोग कर सही जगह पर ही दें जिससे की मूलभूत सुविधाओं मिल सके।
आज की इस बैठक में अन्य पार्टियों के नेताजी बसपा से जुड़े जिनके नाम इस प्रकार है, सिराज कुरैशी सपा से बसपा में शामिल हुए , रिंकी सिंह भाजपा छोड़ बसपा में ही शामिल, मनोज सोनकर भाजपा से बसपा में शामिल , मो ० अब्दुल्ला भाजपा को छोड़ बसपा में शामिल हुए। आज के दिन एकदिवसीय बैठक केअन्य पार्टी के सदस्यों को बसपा में आये पर लोगो ने बधाइयां दी।
इस एकदिवसीय बैठक में वाराणसी मण्डल व जिले का पदाधिकारी व सदस्य मजूद रहे ।
पत्रकार सोनू बौद्ध की रिपोर्ट