बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता ने गांव-गांव कैडर कैंप लगाकर लोगों को किया जागरूक

0
36

 

आजमगढ़ जिले के फूलपुर पवई विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के आज दिनांक 08/02/2025 को विधान सभा फूलपुर – पवई , सेक्टर खुरासों में एक दिवसीय कैडर कैंप, ग्राम सत्तुवाहिया ( राजभर बस्ती) में श्री राम राजभर के द्वारा बसपा के पुराने कार्यकाल में जो कार्य हुआ था उसको बताने का काम किया जैसे कांशीराम साहब आवास मेडिकल कॉलेज ऐसे में बहुत काम को बताया गया सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे और जिसमे मुख्य अतिथि मण्डल कॉर्डिनेटर श्री राम राजभर जी, विधान सभा अध्यक्ष श्री डॉक्टर मायाराम जी, जिला प्रभारी श्री रामकेवल जी, ग्राम विधान सभा सचिव श्री अशोक भारती जी, विधान सभा प्रभारी डॉo संजय कुमार जी, सेक्टर अध्यक्ष श्री शिव शंकर बौद्ध जी उपस्थित रहे कुशल पूर्वक कैडर कैंप समापन हुआ

फूलपुर संवाददाता की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × 5 =