बड़ौदा यू पी बैंक के कर्मचारियों ने लगाई चौपाल

0
179

कादीपुर/सुलतानपुर जिले के विकास खण्ड कादीपुर के अन्तर्गत बड़ौदा यू पी बैंक के शाखा मुडिलाडीह बैंक की शाखा प्रबंधक एवं अधिकारियो ने ग्राम पंचायत हमीदपुर में ग्राम प्रधान बजरंगी प्रसाद मौर्य के घर पर चौपाल रखी। जिसमें गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं , बैंक सखी, बैंक मित्र और गांव के सभी सम्मानित पुरुषों की उपस्थिति में चौपाल को सम्पन्न किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बी. के. शुक्ला (आर एम अधिकारी) एवं कपिल कुमार (आर.ओ.अधिकारी सुल्तानपुर) की उपस्थिति रही। और उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना और जीवन ज्योति योजना के बारे में विस्तार बताया जिसमे इकट्ठा हुए लोगों ने उनके विचारों को ध्यान पूर्वक से सुना। जिससे लोगों ने केसीसी और लोन के बारे में बताया।

 

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

20 − 12 =