ग्रामीणों का आरोप भ्रष्टाचार में लिप्त बीडीओ ने किया मुख्य विकास अधिकारी के स्थगन आदेश का दरकिनार करते हुए कार्य करने का दिया आदेश।

0
63

आजमगढ़ / मार्टिनगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत लाडपुर बक्सू के ग्राम प्रधान दिनेश कुमार मौर्य और पूर्व प्रधान जितेंद्र कुमार के कार्यों का 39 बिंदू की जॉच हाई कोर्ट इलाहाबाद के आदेश पर जिलाधिकारी आजमगढ़ के आदेश पर जांच टीम करके जांच प्रक्रिया चल रही है उसी प्रकरण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ ने 31/10/2022 को खण्ड विकास अधिकारी मार्टिनगंज को स्थगन आदेश दिया दिया है उस स्थगन आदेश में स्पष्ट लिखा है कि 31/10/2022से जांच संपन्न होने तक ग्राम पंचायत लाडपुर बक्सू में कोई कार्य नहीं कराया जायेगा यदि प्रधान कोई कार्य कराता है तो श्रम दान समझा जायेगा और साथ ही साथ यह भी लिखा है कि यदि स्थगन की तारीख से उक्त ग्राम पंचायत लाडपुर बक्सू में कोई भुगतान नहीं होगा यदि भुगतान होता है कि वह गवन की श्रेणी में आएगा इसी दौरान दिसंबर जनवरी से अब तक लगभग लाखो रुपए का भुगतान कर लिएजो इस प्रकार नहर पुल से जवाहर यादव चक तक चकमार्ग का काम दिखा कर 35000और मुंशी राजभर के घर से महेंद्र राजभर के घर तक चकमार्ग पर मिटटी कार्य दिखाकर 55000 का भुगतान करा लिए इस प्रकार से अभी भी भुगतान होता जा रहा है जांच में दोषी पाए गए सेक्रेटरी प्रवेश यादव और विनोद सरोज, जेई अभिषेक श्रीवास्वऔर रोहित कुमार, प्रधान दिनेश कुमार मौर्य हैंड पंप में 98000तथा खड़ंजे पर 31100 का अनियमितता में गवन सिद्ध हुआ जिसमे कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है इसी दौरान ग्रामीणों का आरोप है कि भ्रष्टाचार में लिप्त बीडीओ रामविलाश ने जिले मे आए नए सीडीओ श्री प्रकाश गुप्ता को प्रभाव में लेकर मुख्य तथ्यों को छिपाकर 23/03/2023 को कार्य कराने का आदेश जारी कर दिया जिसमे ग्रामीणों ने बीडीओ पर भ्रष्टाचार का भारी आरोप लगाया शिकायत करता राम लखन पुत्र रामराज रमेश चंद्र पुत्र राम बुझारत शिव शंकर पुत्र लालता बलिहारी पुत्र बाबूराम महेंद्र पाल पुत्र जियालाल राकेश सिंह पुत्र भानु प्रताप राम सिंह पुत्र बैजनाथ रामलवट पुत्र राम बुझारत कमलेश पुत्र प्यारेलाल आदि लोग हैं।

In