बेगमपुरा एक्सप्रेस में हुई मारपीट की घटना

0
2

 

दोस्तपुर /सुल्तानपुर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग निहालगढ़ स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा उतारे गए। जबकि दूसरे पक्ष के चार लोगो को सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर उतारकर हिरासत में लिया गया । लंभुआ थाना क्षेत्र के गौतमपुर निवासी बताए जा रहे है चारो यात्री।आरपीएफ प्रभारी सुल्तानपुर ने बताया कि निहालगढ़ में उतारे गए लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है ।चाकूबाजी में घायल हीरा पुत्र तौफीक पूरे मरकियन रानीगंज जिला अमेठी की इलाज के दौरान जगदीश पुर सीएचसी में मौत हो गई।घायल अवस्था में स्थानीय पुलिस व आरपीएफ लेकर पहुंची थी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर।ट्रेन में दिन दहाड़े हुई घटना से मचा हड़कंप।

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

6 + 15 =