देशव्यापी आंदोलन को लेकर भारतीय चमार महासभा ने जिलाधिकारी सुल्तानपुर को सौंपा ज्ञापन

0
60

सुलतानपुर जिले के भारतीय चमार महासभा के जिला प्रभारी तारकेश कोरी ने13 सूत्री मांगो को लेकर आगामी 22 जून को होगा विभिन्न राज्यों के सैकड़ों जनपदों में आंदोलन होगा। इसी कड़ी में सुलतानपुर भारतीय चमार महासभा के संगठन प्रभारी तारकेश कोरी ने पूर्व में दिए गए 5 सूत्री मांगो के संदर्भ में जिलाअधिकारी को ज्ञापन दिया ।ज्ञापन में कार्यवाही नही होने पर सूचनार्थ देते हुए कहा होगा बड़ा राष्ट्रव्यापी आंदोलन,सुल्तानपुर में अपर उप जिलाधिकारी सदर कहकशा अंजुम के ऊपर चल रहे मुकदमे में अनुचित आदेशों के जांच में मंडलायुक्त के जांच आदेशों के बावजूद भी जांच नही होने से नाराज संगठन करेगा उग्र आंदोलन,

पूर्व में भी संगठन ने अपर उप जिलाधिकारी सदर कहकशा अंजुम के भ्रष्टाचार के विरुद्ध किया था आंदोलन,
ग्राम पंचायत दक्खिनवारा में कोटेदार द्वारा राशन वितरण में घोटाले के मामले में जिला पूर्ति अधिकारी के ढीले रवैए से संगठन नाराज है ।
संगठन ने उठाई पुलिस विभाग के कर्मचारियों के 24 घण्टे ड्यूटी के बजाय 8 घंटे ड्यूटी किए जाने की मांग
किया है। भारतीय चमार महासभा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राणा चमार के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी आंदोलन होगा।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In