दोस्त पुर/अखण्ड नगर आज दिनांक 21/03/24 समय 11:00 बजे अंबेडकर नगर सीमा पारकर मुरादाबाद पुल से होते हुए बरामद पुर से भेलारा से बेलवाई कलान होते हुए मीरपुर देवनगर होते हुए अखंड नगर, बछेडिया, राहुल नगर, दोस्तपुर, बसहा, भीलपुर, कूम्ही, पलिया, देवापुर मुडिला बाजार कमरावा सूरापुर कनरवल हरिपुर करौदी कला बूढापुर सकरदे इब्राहिमपुर, ढकवा सोनावा कोइरीपुर सेवाला बैतीकला, कोथरा, लंभुआ कामता गंज हनुमान गंज लोहरामउ पयागीपुर दरियापुर पुल से सुपर मार्केट सुलतानपुर समाज वादी पार्टी कार्यालय से दीवानी टाटिया नगर गोसाईगंज बरौसा जयसिंहपुर बगिया गांव , बिरसिंहपुर शाम 5:00 बजे श्री राम नगर में विशाल जनसभा में संबोधन एवं सम्मानित देव तुल्य वोटर समर्थक पार्टी के सभी सम्मानित पदाधिकारी से जनसंपर्क किया , मौके पर सभी समाज पार्टी के सेक्टर अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता गण पूर्व विधायक आदि लोग मौजूद रहे। टिकट निर्धारित होने के पश्चात अखंड नगर ब्लाक मे प्रथम आगमन पर समाजवादी पार्टी के सभी सेक्टर अध्यक्ष; बूथ अध्यक्ष व वरिष्ठ एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे
के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर