धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न भीम राव आंबेडकर की जयंती

0
85

आजमगढ़/माहुल(आजमगढ़)स्थानीय नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती रविवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।लोगो ने उनकी प्रतिमा और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके कृत्य और कृतित्व को याद किया।
सुबह से ही माहुल नगर के पवई रोड स्थित प्रतिमा पर सुबह से ही माल्यार्पण करने वालो का तांता लगा रहा।शाम को आसपास के गावों के लोग गाजे बाजे के साथ जलूस की शक्ल में आए और नाचते गाते हुए पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद देर शाम प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने अपने घर गए।
जयंती पर काफी भीड़ भाड़ को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन,क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर किरण पाल सिंह ,थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे माहुल चौकी इंचार्ज शिवसागर यादव भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। गांव से आई हुई रैेलिया चकमकसूद जहां से हाथी डीजे रथ जनता के साथ राजापुर माफी डी जे जनता के साथ मोती पर डीजे रथ कुर्रे घाटमपुर से डीजे रथ झांकी शाहराजा से जीते रथ इसी तरह 30 गांव से डीजे रथ झांकी जुलूस के साथ माहुल नगर पंचायत में चारों तरफ घूमने के बाद बाबा साहब की प्रतिमा पर माला फूल चढ़ाकर शाम को समापन किया जाता है जिनके अध्यक्षता में कैलाश कुमार गौतम पूर्व प्रधान दिनेश कुमार गुलशन गौतम जय सिंह गौतम संजय गौतम मिथुन गौतम उमेश जी बीरेंद्र जी विजय भारती जिला अध्यक्ष आदि लोगों के देखरेख में जुलूस निकाला जाता है जुलूस निकाला जाता है शांतिपूर्वक शांतिपूर्वक शाम को फिर समापन करके सब लोग अपने-अपने घर चले जाते हैं

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two + ten =