शव मिलने पर गाँव मे मच गया कोलाहल,,
हड़कम्प सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित भारी संख्या में पहुँची पुलिस फोर्स,
जनपद- मऊ /थाना क्षेत्र -रानीपुर के, ग्राम –खुरहट मे कई वर्षो से बंद पड़ा खण्डहर सरकारी हास्पिटल में लटकता मिला शव ,और पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर भेजा पोस्टमार्टम परिजनों के कथनानुसार तीन दिन पहले बच्चे की गायब होने की दी गई थी सूचना,और सूचना मिलने पर पुलिस ने नही की थी कोई कार्यवाई और ग्रामीणों ने पुलिस पर भारी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा,तहरीर देने पर भी नही हुई कोई सुनवाई इस बच्चा का नाम अंकित सोनकर बताया गया और जब मृत अंकित बच्चे का शव मिला तब रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट इलाके में हड़कम्प मच गया और वही परिवार जनो का अंकित के लिए रो रो कर हो रहा बुड़ा हाल ,,केमास न्यूज ब्यूरोचीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
In