पुस्तक वितरण एवं सम्मान समारोह

0
100

जौनपुर –

शाहगंज तहसील प्रांगण में आज दिनांक 28/02/2023 मंगलवार को शाहगंज तहसील परिसर में अधिवक्ता संघ समिति शाहगंज जौनपुर में उत्तर प्रदेश सरकार मुख्य स्थाई अधिवक्ता प्रथम व सह अध्यक्ष बार काउंसलिंग उत्तर प्रदेश मुख्य अतिथि श्री प्रशांत सिंह प्रथम उच्च न्यायालय इलाहाबाद ( लखनऊ खंडपीठ) पुस्तक वितरण एवं सम्मान समारोह किया गया जिसमें तमाम अधिवक्ता संघ समिति लोगों को प्रथम अध्यक्ष बार काउंसिल उत्तर प्रदेश प्रशांत सिंह (अटल) द्वारा राजस्व संहिता 2006 विविध पुस्तक का वितरण अधिवक्ताओं संघ में किया गया लगभग 200 पुस्तक बांटी गई उन्होंने विश्व की बड़ी से बड़ी लड़ाई अधिवक्ताओं द्वारा लड़ी गई इस पर प्रकाश डाला प्रस्तुति विवरण किया आपको बता दें कि बार काउंसलिंग में पहले अधिवक्ता मरीजों को 10 हजार रुपया मिलता था अब बार काउंसलिंग के तरफ से 25 हजार रुपया अधिवक्ता मरीजों को मिलता है आप लोग फार्म सही तरीके से भरे तो बार काउंसलिंग द्वारा 50 से 60 साला अधिवक्ताओं को मृत्यु होने पर पहले उनके परिवार को 15 रुपया मिलता था 9 मार्च 2019 से आयु सीमा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 70 साल कर दिया गया बार काउंसलिंग द्वारा अधिवक्ता को मृत्यु होने पर उनके परिवार को 5 लाख रूपए मिलेगा प्रशांत सिंह द्वारा अधिवक्ताओं के मृत्यु बाद उनके परिवार को लगभग 486 अधिवक्ताओं को 91 करोड़ रूपया उनके परिवार को दिया गया बार काउंसलिंग अधिवक्ता संघ के महामंत्री पुष्पकांत यादव,कृष्ण केशर सिंह, अध्यक्ष स्कंद कुमार यादव, तमाम अधिवक्ता लोग उपस्थित रहे।

संजय कुमार गौतम गौतम सब ब्यूरो जौनपुर की रिपोर्ट

In