मड़यी में लगी आग भैस झुलसी बकरी मरी हजारों का नुक़सान

0
11

कोपागंज थाना के अदरी नगरपंचाय
नीवासी सुरेश राम के मड़यी में आग
लगने के कारण एक भैंस बुरी तरह
झुलसी गई और एक बकरी को आग
चपेट में आने से मौत हो गई ग्रामीणो
ने किसी तरह से आग पर काबू पाया
अंदरी नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो
के गुलगणही नीवासी सुरेश राम के
परिजन शाम को खाना खाने के बाद
जानवरों को मड़यी के पास बांध कर
सोने चले गए रात को 10/30पर
बजे अचानक मड़यी में आग लग गई
जब तक परिजन कुछ समझ पाते
तब तक मड़यी में आग बीकराल रूप
धारण कर लिया था आग की लपटों
को देख कर आस पास के लोग दौड़े
और आगे को बुझाने में लगे गये जब
आग पर काबू पाते तब मड़यी केपास
बंधी भैस और बकरी झूलस गई और
जींस में बकरी की। मौत हो गईमड़यी
में रखा ग्रीहसती का सामन भी जल
कर राख हो गया नगर वासियों के
अनुसार लगभग सुरेश राम का पचास
हजार का नुक़सान हुआ है

के मांस न्यूज तहसील संवाददाता
कैलाश चंद म ऊ

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × 4 =