छाऐ घनघोर कोहरे के कारण खड़ी ट्रक में घुसी कार

0
48

जनपद मऊ / सराय लखंसी थाना के अंतर्गत अदारी मोड पेट्रोल पंप के पास लखनऊ बलिया राजमार्ग पर रविवार को देर रात लगभग 1:30 बजे तेज कोहरे के कारण सड़क के किनारे खड़े ट्रक में कार अनियंत्रित होकर पीछे से घुस गई हादसे में
कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए गनी मत रहा कोई भी चोटिल नहीं हुआ पेट्रोल पंप कर्मियों केमुताबिक अदारी मोड़ लखनऊ और बलिया राजमार्ग के देर रात करीब डेढ़ बजे बलिया तरफ के से आजमगढ़ जा रहे कोहरे के ज्यादा गिरने के कारण खड़ी ट्रक कार चलाने वाले ड्राइवर को दिखाई न देने के कारण अचानक ट्रक के पीछे कार घुस गई पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों के द्वारा कार में सवार लोगों को बाहर निकाला गया स्थानीय लोगों के मुताबिक जो कार में सवार थे उनमे से किसी लोगों को चोट नहीं लगी वापस वे बस सेअपने घर चले गए

केमास न्यूज तहसील संवाददाता कैलाशचंद मऊ

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

20 − fifteen =