छप्पर डालके जबरदस्ती जमीन कब्जा करने का मामला

0
11

विपक्षी फूलचंद प्रेमचंद दीपचंद और पुत्र जनरूप आज समस्त परिवार जबरन सनी चौहान के खतौनी में मड़ई रख लिए हैं और सनी चौहान का कहना है की सरकारी तालाब में मकान बना लिए हैं और जो थोड़ा बहुत तालाब बचा था उसको मिट्टी डालकर पाट लिए हैं और जब बारिश हो जाती है। तब तालाब के न रहने पर ग्राम सभा के रोड पर पानी भर जाता है जिससे आने-जाने में तकलीफ होती है और पानी का कहीं निकासी नहीं रह गई जबरन आने जाने के लिए एक रास्ता मार्ग था वह भी बंद किए हुए हैं और सोनू चौहान का कहना है मेरा परिवार छोटा है और विपक्षी का परिवार बड़ा होने के कारण हरदम मारने पीटने की धमकियां देते रहते हैं और कहते हैं कि हम आपको गांव में ही नहीं रहने देंगे जो करना हो कर लीजिए और कानून का सहारा लेने पर भी कानून उचित कार्रवाई नहीं करती है कोर्ट से बेदखली मिलने के बाद भी अभी तक तालाब खाली नहीं करवाया गया है और विपक्षी सफल होने के कारण पैसा के बलबूते पर वह कार्रवाई को रोक देते हैं मैं सोनू चौहान जहां-जहां भी जाता हूं वहां वहां से नाकामी पाता हूं और मुझे कानून पर से भी भरोसा उठते जा रहा है क्योंकि कोर्ट का बेदखली होने के बाद भी आज भी विपक्षी का तालाब दर्ज के जमीन पर कब्जा बना हुआ है शासन प्रशासन उसको हटाने का काम नहीं कर रही है। जिससे आए दिन यहां पर यहां के लोग परेशान रहते हैं
बीर बहादुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × four =