समुदायिक बैठक सामाजिक मुद्दा सामाजिक समस्या एशियन संस्था के साथ

0
5

 

जनपद- मऊ/साहपुर पुराऊ इंदारा दिनांक–06/09/2024दिन—-शुक्रवार एशियन ,सहयोगी संस्था ,,,स्थान — पुराऊ उपस्थित —7पुरुष
सहयोगी संस्था के साथ
सामाजिक मुद्दा–सामाजिक समस्या
व्याख्या– एशियन सहयोगी संस्था के
द्बारा ग्राम सभा पुराऊ में राधे श्याम
जी के अध्यक्षता में बबीता देवी के
दरवाजे पर समाजिक समस्या के बारे
में चर्चा किया गया उपस्थित सभी
ग्राम वासियों तथा समाजिक कार्य
कर्ता कैलाश चंद को बबीता देवी
स्वागत किया तथा बबीता देवी ने
एक दुसरे का परिचय कराने के बाद
कैलाश चंद जी को आगे का बैठक
कराने को संबोधित किया कैलाश
चंद जी ने समाजिक समस्या पर और
उनके विषय में निम्न बातों पर
टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है वह
अपने जीवन के लिए दुसरो पर निर्भर
रहता है यदि कोई व्यक्ति समस्याओं
का सामना करता है तो उसे व्यक्तिगत
समस्या कहते हैं यदि ये ही समस्या
का सामना कई लोग करते हैं तब
समाजीक समस्या बन जाती है आज
भी समाजिक समस्या है जैसे –
निरक्षरता, गरीबी जनसंख्या विस्फोट
छुआ छूत, बेरोजगारी, और भरी हुई
झुग्गियां हमें इस समस्याओं को
हटाने के लिए कार्य करना है।
निष्कर्ष –उपस्थित सभी भाईयों ने,निर्णय लिया कि हम सभी मिलकर
सामाजिक समस्याओं को रोकने का
काम करेंगे और अपने जीवन से
अपने परिवार बच्चों से तथा समाज से भी समाजिक समस्याओ का
बहिष्कार करेंगे।केमास न्यूज ब्यूरो चीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 + fourteen =