लाइट का काम कर रहे संविदा कर्मी लाइन मैन को बाइक सवार ने मारी टक्कर गम्भीर रूप से घायल

0
46

करौंदी कलां

सरस्वती विद्युत उपकेंद्र करौंदी कलां के संविदा कर्मी लाइन मैन रामकुमार उर्फ राजकुमार शाम करीब छे बजे सराय चतुर्भुजपुर से लाइट बनाकर वापस अपने घर की तरफ जा रहे थे कि तेज रफ्तार से आ रहे अभिषेक यादव उम्र करीब 12 वर्ष पुत्र कमलेश यादव ने रामकुमार उर्फ राजकुमार की बाइक में टक्कर लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गए जानकारी के अनुसार आनन-फानन में घर वाले आस्था हास्पिटल में इलाज के लिए लेकर गए।

के मास न्यूज पत्रकार गीता भारती
करौदीकला

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eight + nineteen =