कोरोना कल में लगे लॉकडाउन में खत्म हो गया घर और जमीन

0
9

फिर भी व्यापारियों का तगादा जोरों पर
आजमगढ़ लालगंज
संजय जयसवाल पुत्र राम जीत जायसवाल
रामजीतजैसवाल का कहना है कि
हमारे पास तीन बेटे तीनों अलग रहते हैं और अपना अपना व्यापार करते हैं
अजय जायसवाल राजू जायसवाल संजय जयसवाल
संजय जयसवाल कोल्ड ड्रिंक का धंधा करता था लॉकडाउन में काफी उसको नुकसान हुआ जिसके कारण वह अपने हिस्से की जमीन 1/3 बेचकर लोगों का कर्ज दे दिया फिर भी आए दिन कर्ज वाले हमें प्रताड़ित करते हैं और कहते हैं अभी भी पैसे बाकी हैं वह आपसे लिया जाएगा वहीं पर अजय जायसवाल का कहना है कि मेरे 70 वर्षी पिताजी को आए दिन लोग प्रशांन करते रहते हैं अगर मेरे पिताजी को कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी कर्जदारों की होगीमेरे लाख मना करने पर भी वह लोग नहीं मानते हैं किसी दिन मेरे पिताजी के साथ अप्रिय घटना घटती है तो उसके जिम्मेदार कर्ज वालों की होगी

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 + 2 =