पूजा -पाठ और पुष्प श्रद्धांजलि के साथ धूम धाम से मनाई गयी पुण्यतिथि

0
13

जनपद- मऊ /गढ़वा -पहसा.आज श्री गिरिजापति शिक्षण संस्थान गढ़वा, पहसा मऊ मे ,श्री गिरिजापति शिक्षण संस्थान के संस्थापक,, स्व श्री गिरिजापति जी कि पुण्यतिथि मनाई गयी जिसमे विद्यालय के समस्त शिक्षको सहित संपूर्ण छात्र -छात्राऐ उपस्थित रहे और वही पर विधिपूर्वक पूजा पाठ किया गया और छात्र रहा छात्राओं सहित शिक्षक गणो के लिए मंगलमय कामना किया गया और प्रबंधक श्री सूधीर कुमार पाण्डे जी ने कहा इस जगह से अर्थात विद्यालय से पढ़ कर देश विभिन्न भागों में जैसे समाज सेवा, राजनीति, देश सेवा आई एस, पी सी एस प्राप्त किऐ और कर भी रहे हैं क्या तो वही पर प्रधानाध्यापक राजीव कुमार पाण्डे ,,,/श्री ललित मोहन पाण्डे जी बोल उठे कि अभी कुछ मेधावी तेजतर्राक छात्र,जैसे कक्षा 6-से सामर्थ पाण्डे,, ,,7-से विजय चौहान और 6से प्रभाकर जो शिक्षको के दिलो मे अपना जगह बना लिऐ हैं और विद्यालय के शिक्षको का आपसी प्रेम सौहार्द एक मिसाल बनता ही जा रहा है कर्मचारी गण, रितेश कुमार पाण्डे, यशोधरा सिंह, दीपक सिंह, अशोक कुमार पाण्डे, जयशंकर पाण्डे, लल्लन चौहान और आशुतोष सिंह रहे,,,,, केमास न्यूज ब्यूरोचीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twelve + 3 =