जनपद -मऊ ,विकास खण्ड कोपागंज के ग्राम शाहपुर प्रधान और प्रधानपति के द्वारा किया गया लाखों का घोटाला वहीं लोगों में बना है विशेष चर्चा का विषय वहीं पर हरिद्वार मौर्य पुत्र स्व0 श्री चंद्रभान मौर्य ने आरोप लगाया ग्राम पंचायत द्वारा पटिया आपूर्ति के नाम पर वित्तीय वर्ष 2023 24 में बिना नालियों को ढकवावे तथा बिना पत्रावली के रुपया 468615 का किया गया दुरूपयोग, वर्ष 2023 24 में बिना हैंड पंप मरम्मत ,रिबोर काराये ,और बिना पत्रावली के रुपया 471700 की धनराशि का दुरपयोग कर लिया गया है वित्तीय वर्ष 2023- 24 में शासन द्वारा निर्धारित मानक के विपरीत बिना गुणवत्ता बिना सेंसरयुक्त स्ट्रीट लाइट और सोलर लाइट के नाम पर रुपया 192117रुपए की धनराशि का ,दुरुपयोग किया गया है ,जबकि खड़जा का बिना मरम्मत काराऐ तथा बिना पत्रावली के लाखों रूपयो की धनराशि का किया गमन कर लिया गया है पंचायती राज अधिनियम की अवहेलना करते हुए ग्राम प्रधान श्रीमती पार्वती देवी द्वारा विकास कार्यों की संपूर्ण मजदूरी व भुगतान अपने बैंक खाते में लिया गया जबकि मानदेय के अतिरिक्त कोई भी धनराशि अपने बैंक खाते में नहीं ले जा सकता है जो ,जो गवन की श्रेणी में आता है और इस पर हरिद्वार मौर्य ने अब कहा कि इसका अभिलेख की और भौगोलिक जांच भी कराया जाए और जो इसमें ऐसा संलिंप्त प्राप्त अधिकारी पाया जाए उनके ऊपर कठोरता से कठोरता का दंड दिया जाए और जो पैसा ग्राम पंचायत का शासन द्वारा प्राप्त हुआ है वह ग्राम पंचायत शाहपुर में पैसा खर्च किया जाए और इसका प्रतिलिपि बन रहा मण्डलायुक्त आजमगढ़, मुख्य विकास अधिकारी म ऊ, जिला पंचायत राज अधिकारी मऊ को उन्होंने बताया कि यह पत्रावली दिया गया है जिसमें वह और गांव के लोगों ने विशेष रूप से यह बात कही है कि �