डेंगू में लापरवाही बरतने से गई महिला अध्यापिका (शिक्षिका )की जान

0
6

 

दोस्तपुर/डेंगू में लापरवाही बरतने से महिला शिक्षिका की जान चली गई।भदैयां ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भुस्का की शिक्षिका थी कल्पना वर्मा डेंगू डिटेक्ट होने के बावजूद दो दिन से हॉस्पिटल जाने के बजाय घर में ही रहकर इलाज करती रहीं। देर रात्रि वोमिट बढ़ जाने के बाद मंगलवार की सुबह उनका निधन हो गया। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। और शिक्षा क्षेत्र में मातम  छाया हुआ है।

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

15 − 8 =