शाहगंज/सरपतहा थाना क्षेत्र ग्राम पोस्ट गैरवाह (नजौपुर) जौनपुर में 23/01/2022 को घर पर आपसी विवाद को लेकर हुई भाई भाई मे मार पिट जिसमें मोनू पुत्र नन्दलाल को काफी चोट लगी जिसको घर के ही परिवार वालो ने उपचार के लिए शाहगंज ले गये वहां पर डाक्टर जबाब देते हुए बीएचयू के लिए रेफर कर दिया और वहाँ पर व्यक्ति की ईलाज के दौरान व्यक्ति की मृत्यु हो गयी और गाव के लोग एवं प्रधान के सहयोग से नजदीकी पोलिस स्टेशन पर सुचना दिया गया और मौके पर पुलिस एवं क्षेत्राधिकारी पहुँच कर मामले कि जाचं पडताल कि कानूनी कार्यवाही की
पत्रकार
परमानन्द जैसल
In