केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के चंदौली जिला, तहसील, और ब्लाक का गठन करने के लिए ज़िला कमेटी ने लिया संकल्प 

0
8

जिला चन्दौली के चहनिया ब्लाक के अन्तर्गत बैठक करते हुए “केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन ,नई दिल्ली” के उत्तर प्रदेश कोर कमेटी सदस्य रामनिवास गौतम जी, सुबोध कुमार जी, वाराणसी मंडल सचिव उमेश कुमार जी ,वाराणसी मंडल युवा उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार जी संगठन के विषय में चर्चा परिचर्चा करते हुए संगठन नीतियों तथा विचार धारा में आस्था विश्वास रखते हुए संगठन को पूरे चंदौली में आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने की कोशिश करने एवम् संगठन के द्वारा शोषित एवम् पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रयासरत रहने के लिए विचार विमर्श किया गया। और पूरे चंदौली में संगठन की सदस्यता एवम् जन जागरूकता कार्यक्रम में में तेजी लाने पर जोर देते हुए पूरे लोग प्रतिज्ञाबद्ध हुए। इस बैठक का आयोजन चंद्रिका प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। जल्द ही केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के चंदौली जिला इकाई, तहसील इकाई, ब्लाक इकाई का गठन करने के लिए ज़िला कमेटी ने लिया संकल्प

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × five =