खेतासराय / जौनपुर
सफाई कर्मी के कमी के वजह से हुए नाली जाम कई सालों हो गए अभी तक सफाई कर्मी नहीं आया गांव में
हम आपको बताते चलें कि ग्राम शेखूपुर में सफाई कर्मी के वजह से हुआ नाली जाम कभी भी सफाई कर्मी नाली को साफ सफाई करने के लिए गांव में नहीं आता है । ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मी केवल ग्राम प्रधान के घर में काम करता है और ग्राम प्रधान को हर महीने का कुछ ना कुछ पैसा देता है ताकि ग्राम प्रधान उसके खिलाफ आवाज ना उठाएं इसी वजह से पूरे गांव में नाली जाम है गांव में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है ना कहीं झाड़ू लगता है ना ही नाली साफ होता है केवल प्रधान का घर एवं के घर के सामने नाली साफ किया जाता है सरकार ने क्या इसीलिए सफाई कर्मी को रखा है कि सिर्फ ग्राम प्रधान का घर का काम करें यहां गांव का साफ सफाई न करे।
पत्रकार राकेश कुमार की रिपोर्ट