कासिमाबाद थाना क्षेत्र के महड़ोर चट्टी पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार

0
194

गाजीपुर/ गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद थाना अंतर्गत विधानसभा चुनाव 2022 को मद्देनजर देखते हुए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान कासिमाबाद थाना के महडोर चट्टी पर उपनिरीक्षक मो0सरवर अपने हमराहीओं के साथ चेकिंग के दौरान एक युवक को एक तमंचा व दो जीवित कारतूस के साथ पकड़ा गया। पकड़े गए युवक से पूछताछ की गई तो वह अपना नाम नंद कुमार राजभर पुत्र गोवर्धन राजभर निवासी ग्राम निहालपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर बताया यह घटना उस समय हुआ जब उपनिरीक्षक मोहम्मद सरवर अपने हमराह हे0 का0 अशोक कुमार सिंह,का0 राजेंद्र पांडे का0 उमर खान,का0 अवधेश यादव, का0चा0 सुशील कुमार पांडे के साथ महरोर चट्टी पर सघन चेकिंग कर रहे थे उसी समय उक्त युवक संदिग्ध अवस्था में आते दिखा शक होने पर उसकी चेकिंग की गई तो उक्त युवक के पास से एक 12 बोर तमंचा एवं दो 12 बोर जिंदा कारतूस पकड़ा गया पकड़े गए युवक से पूछताछ कर कार्यवाही की जा रही थी।
ब्यूरो रिपोर्ट—के मास न्यूज़ गाजीपुर सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन

In