शाहगंज जौनपुर
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निजामपुर में ई रिक्शा चालक अनियंत्रित होकर के पलट गया
शत्रु के अनुसार पता चला है कि ई रिक्शा चालक अपने ई रिक्शा को खुटहन के तरफ से सवारी भरकर के शाहगंज के तरफ जा रहा था ई रिक्शा चालक काफी स्पीड में था स्पीड की वजह से गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका तत्पश्चात निजामपुर तिराहे पर अनियंत्रित होकर के ई रिक्शा पलट गया ई रिक्शा पलटने की वजह से एक 16 वर्ष की लड़की का दाएं पैर में काफी छोटे आई हैं गांव वालों की मदद के उन सवारियों को उठाकर के गांव वालों ने किसी निजी क्लीनिक पर ले जाकर के इलाज कराया गया उसे बच्ची को पर में काफी छोटे भी आई है
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट
In