मऊ/बरामदपुर उ प्र,
जनपद मऊ मोहम्मदाबाद गोहना के ग्राम सभा जमीन बरामदपुर मे बृद्ध आश्रम में बृद्ध लोगों को सहायता करते हुए राष्ट्रीय आदिवासी विकास संघ के राष्ट्रीय महासचिव, कोषाध्यक्ष, अल्पसंख्यक अध्यक्ष के द्वारा 28 नवंबर 2023 दिन मंगलवार को समय 10:00 बजे वृद्ध आश्रम जमीन बरामदपुर मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ में स्वास्थ्य कैंप में आदिवासी विकास संघ के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर चंद्रजीत सक्सेना साहब एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं अध्यक्ष अल्पसंख्यक डॉक्टर मोहम्मद सलमानी साहब कार्यक्रम में पहुंचकर सहयोग करते हुए एवम बृद्ध जनो के प्रति निष्ठावान सहित आभार प्रकट करते हुए ऐ भी कहा की माता पिता दुनिया का अमुल्य धन है इनके माध्यम से हम दुनिया में आ पाए हमे इनका कभी तिरस्कार नही करना चाहिए मनवता को जिन्दा रखने की जरूरत है।
सब ब्यूरो मऊ धर्मेन्द्र कुमार