EVM भंडाफोड़ राष्ट्रव्यापी परिवर्तन यात्रा पार्ट 2 मा.वामन मेश्राम

0
205

 

जौनपुर –
शाहगंज क्षेत्र के थाना खुटहन के अंतर्गत दिनांक 27 मार्च 2023 दिन सोमवार समय दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक स्थान तबेला ग्राउंड निकट सेवईनाला खुटहन से पटैला मार्ग रसूलपुर जौनपुर में 365 दिन की परिवर्तन यात्रा का बिगुल फूंकने के लिए ईवीएम के विरोध में कन्याकुमारी से कश्मीर तक ईवीएम भंडाफोड़ राष्ट्रव्यापी परिवर्तन यात्रा पार्ट 2 की शुरुआत नेतृत्व मान्यवर वामन मेश्राम राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत मुक्ति मोर्चा एवं राष्ट्रीय संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा नई दिल्ली के द्वारा हजारों क्रांतिकारी समर्थकों के साथ शुरुआत होगा । जिसकी तैयारी में डॉ इंद्रजीत भंडारी राम अजोर नेता श्रीपत मौर्य के द्वारा सैकड़ों गांव में लोगों को जागृत करने के लिए दिन रात मेहनत कर 27 मार्च 2023 दिन सोमवार की EVM भंडाफोड़ राष्ट्रव्यापी परिवर्तन यात्रा पार्ट 2 को सफल बनाने के लिए पूरी व्यवस्था मे लगे हुए हैं जिसमें हजारों लोगों को EVM भंडाफोड़ पर जागृत करने के लिए मा.बावन मेश्राम उपस्थित होंगे।
जिसमें मा. वामन मेश्राम के द्वारा EVM भंडाफोड़ राष्ट्रव्यापी परिवर्तन यात्रा पार्ट 2 कन्याकुमारी से कश्मीर तक ।
1- ईवीएम भंडाफोड़ परिवर्तन यात्रा क्यों?
2- ईवीएम के गड़बड़ी में कांग्रेस भाजपा शामिल।
3- ईवीएम ने लोकतंत्र की हत्या करके ब्राह्मणशाही को प्रस्थापित किया।
4- देश संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए परिवर्तन यात्रा। कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 365 दिन में पूरी होगी।

संवाददाता विनोद कुमार

In