बदलापुरी/जौनपुर
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि तहसील बदलापुर जौनपुर में नियुक्त लेखपाल यशपाल दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को उपजिला अधिकारी तहसीलदार के निर्देश के क्रम में गठित टीम के सदस्य लालचंद पाण्डे, शिवकुमार सरोज ,कामता प्रसाद, रामकुमार, राधेश्याम पांडे राजस्व निरीक्षण के साथ ग्राम बडेरी मैं पुलिस के साथ पैमाइश करने गए थे । पैमाइश से जब वापस आ रहे थे काली मंदिर कुशहा के पास पहले के पास पहले से घात लगाए आशीष मिश्रा निवास स्थान कुशवाहा व शुभम निवास स्थान देवापट्टी अपने कुछ अन्य साथियों के साथ जिसे पीड़ित नहीं पहचान पाए लेखपाल यशपाल के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए लाठी डंडे से बहुत बुरी तरह से मार पीट और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि चमार सलेतुम्हारा मन बहुत बढ़ गया खसरा व नक्शा व मोबाइल भी छीना पीड़ित माला अंश प्रथम उपरोक्त लोग वहां से भाग गए पीड़िता मारना अनशन पर था विभागीय कर्मचारी रुद्र प्रताप सिंह उपरोक्त के संबंध में कोतवाली बदलापुर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा संख्या 290 \ 2023 धारा 323 504, 379 308 एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया पीड़ित की हालत गंभीर होने के कारण समुदाय केंद्र बदलापुर से रेफर करके जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया वर्तमान में आज दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को एक जिले के प्राइवेट हॉस्पिटल में पीड़ित का इलाज चल रहा है पीड़ित इलाज चल रहा है स्थिति गंभीर बनी हुई है तहसील बदलापुर के कर्मचारी अस्पताल मैं मौजूद रहे राजस्व विभाग का कहना है आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होती है तो दिन के बाद संपूर्ण राजस्व विभाग धरना प्रदर्शन अनशन करेंगे।