बाइक और कार में हुई भीषण टक्कर बाल बाल बची जान

0
52

जलालपुर/ जौनपुर

जलालपुर थाना अंतर्गत मड़ियाहूं मार्ग पर आमने-सामने से आ रही बाइक वह फोर व्हीलर में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक्स और मौके पर सड़क पर गिर गया आसपास के मौजूद राहगीरों ने मौके पर पहुंच बाइक सवार को उठाया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर से मड़ियाहूं मार्ग पर जारही फोरविलर( यूपी 78डीपी 5222 )की बाइक सवार ( हीरो स्पलेंडर प्लस) से आमने सामने से टक्कर हो गई जिसने कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया ।
तो वहीं बाइक सवार को हल्की फुल्की चोट लगी है । जिसको लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच दोनों को का सुलह समझौता कराया ।

पत्रकार जयप्रकाश की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eighteen − four =