फूलपुर-आजमगढ़ : मैग्ना कोहरा टेंपो चालक रिजर्व करके कल शादी समारोह में गए हुए थे जबकि आज शादी समारोह से अपने घर की तरफ सरायमीर की तरफ जा रहे थे हालांकि यह घटना बहुत दर्दनाक घटना है इस घटना को देखकर हर कोई चौक जाएगा एक ही परिवार के 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई । इस दर्दनाक घटना को देखकर अगल-बगल बाजार वासियों में दहशत का माहौल फैल गया जबकि आए दिन ऐसा एक्सीडेंट होता रहता है लेकिन थाने की पुलिस प्रशासन नाकाम रहती है जहां एक तरफ नए कोतवाली के कोतवाल अनिल सिंह पद ग्रहण करते हुए उनके कार्यक्षेत्र में भारी दुर्घटना देखने को मिल रही है आइए सच्ची घटना से रुबरू करवाते हैं और सच्चाई का खुलासा करते हैं कि व्यक्ति मरने वाला कहां का है सबसे पहले आपको बता देते हैं मरने वाला व्यक्ति जो सरायमीर का बताया जा रहा है अभी मामले का पूरा पुष्टि नहीं हो पाया लेकिन सच्चाई खुलासे के तौर पर बता रहे हैं मरने वाले मृत्यु का जो कल एक शादी समारोह में मैग्ना कोहडा,, शादी समारोह में 5 लोग शामिल होकर आ रहे थे। जो आज शुक्रवार को शादी समारोह संपन्न होने के बाद एक टेंपो को घर के परिजनों ने रिजर्व किया और सीधा अपने घर की तरफ यानी सरायमीर की तरफ रवाना हो गए जोकि माहुल से सीधा फूलपुर पेट्रोल पम्प के ठीक कुछ दूरी पहले एल आई सी सामने पहुंचते ही ठीक सामने से डीजे भरी पिकअप सरायमीर की तरफ से आ रही थी जोकि बताया जा रहा है। डीजे सवार पिकअप वाला की पूरी की पूरी लापरवाही है। जबकि टेंपो चालक अपनी साइड से जा रहा था और तेज रफ्तार में डीजे चालक टैंपू में आमने सामने मारी जोरदार टक्कर टक्कर लगते ही टेंपो चालक को कुछ चोटें आई लेकिन बैठे घर के परिजनों को गंभीर चोट लगते हुए रोड के किनारे जा गिरे गिरते ही सर में चोट लगते ही चार लोगों की मौके पर मौत हो चुकी इस बात को सुनकर अगल-बगल के दुकानदार जब मौके पर पहुंचे देखें दो महिला और कई युवक शामिल थे टेंपो में लेकिन कई महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी इस बात को लेकर फूलपुर क्षेत्र में काफी जोरो से वार्तालाप किया जा रहा है जबकि सटे फूलपुर कोतवाली मौके पर सूचना मिलते ही जब पुलिसकर्मी पहुंचे और देखते ही अपना होश गवा बैठे जब एक ही परिवार के 4 सदस्य की दर्दनाक मौत हो जाए तो हर किसी को गम सताए रहता है। अभी पूरी जानकारी नहीं हो पाई है कि व्यक्ति कहां का रहने वाला है।
डीजे सवार पिकअप और टेंपू में भीषण एक्सीडेंट एक ही परिवार के 4 लोगों की गई जान
In