खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने की छापेमारी कर लिए नमूने,5.5 कुंतल नमकीन किया जब्त

0
3

 

जनपद मऊ के क ई जगहो पर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश, लखनऊ तथा जिलाधिकारी मऊ श्री प्रवीण मिश्र के आदेश के क्रम में उपजिलाधिकारी सदर श्री सुमित सिंह व सहायक आयुक्त (खाद्य)-!! सुरेश मिश्र के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा आज दिनांक 14.9.2024 को लाडनपुर ,कोपागंज स्थित बरनवाल नमकीन भण्डार की निर्माण इकाई से नमकीन के 5 नमूने संग्रहीत करते हुए लगभग 5.50 कुन्तल नमकीन, मूल्य लगभग 46000 जब्त किया गया। पैकिंग मऊ में, पता बनारस का–मौके पर खाद्य कारोबारी द्वारा चाँदनी ब्रांड नमकीन की पैकिंग करते हुए पाया गया जिसपर निर्माण का पता वाराणसी अंकित था। कुछ पैकेट पर पैकिंग तिथि, एक्सपायरी ,निर्माता का पता आदि अंकित नहीं था।और मूंगमास कृष्णा ब्रंड नमकिन, भावनपुर घोसी गणेश शर्मा की नमकिन ब्रांड हंगामा, का नमूना एकत्र किया गया म ऊ के पुरानी तहसील स्थित शिवम नमकिन ब्रांड पर छापामारी किया गया,, के मास न्यूज ब्यूरोचीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट,

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fourteen − 5 =