पूर्व विधायक ने हर्षोल्लास से मनाया अपने पिता जी का स्मृति दिवस

0
136

सुल्तानपुर/बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगेलू राम ने अपने पिता जी का 11वा स्मृति दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्सोल्लास से मनाया। स्मृति दिवस का यह कार्यक्रम उन्होंने डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के नाम पर बने अपने विद्यालय डॉ अम्बेडकर स्मृति जूनियर हाईस्कूल कराईं पोस्ट मखदूम बरामद पुर शिक्षा क्षेत्र अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर में किया। विद्यालय में हुये कार्यक्रम के इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों के अलावा तमाम गणमान्य लोग व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस स्मृति दिवस पर गायक कलाकारों ने कौव्वाली व गजल के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया। कक्षा 12वीं की छात्रा सोनाली के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सोनाली, शिल्पी, गोल्डी,सोनम, शिवांगी, चांदनी, गरिमा, संध्या आदि छात्राओं ने गीत एवं नाटक तथा नृत्य से लोगों का मन मोह लिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अभिभावकों को भी संदेश देने का काम किया। स्मृति दिवस के इस अवसर पर अयोध्या आईं हास्पिटल की तरफ से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर भी लगाया गया। लोगों के । इस स्मृति दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सत्य कुमार चौहान, बीरबल चौहान, राम सूरत प्रजापति प्रदेश महासचिव, पूर्व अध्यक्ष समाजवादी पार्टी सीता राम यादव, पूर्व अध्यापक राम बली गौतम बरामद पुर, राम जीत पूर्व प्रधान धर्मा पुर, राम अवध पूर्व प्रधान पाराबासू पुर,रंजू यादव जिला पंचायत सदस्य, रमेश सोनकर चेयरमैन दोस्त पुर, पूर्व प्रमुख राममूर्ति यादव, सुरेन्द्र कुमार जिला पंचायत सदस्य, कमलेश प्रधान,राजकरन प्रधान, बुद्धि राम पेंटर, राम दयाल प्रधान, राम जनम मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

15 + four =