ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार का जिला कार्यालय के धरना मैदान पर मरणासन्न धरना प्रदर्शन

0
14

 

जनपद मऊ /जिला कलेक्टर धरना मैदान ठगी पीडित परिवारो के द्वारा आज दिनांक 01/10/2024को भी धरना प्रदर्शन बना रहा जिसमे जिला अध्यक्ष ने कहा रजिस्ट्रेशन न•२४१/२०२२ नई दिल्ली -भुगतान करो या सत्ता छोड़ो ठग बेईमान भारत छोड़ो ०१सितम्बर २०२४ सुबह १०बजे से बड्स एक्ट २०१९ के तहत अनिश्चित कालीन असहयोग आंदोलन चल रहा है जिसमें भारत सरकार ने सभी नॉन बैंकिंग कंपनियों पर बैन लगा दिया जैसे पीएसीएल, जेकेवी ऑफ कम्पनी, डीपीयर्स एलाइड कार्पोरेशन लिमिटेड , कृषिप्रसार कम्पनी एलटीडी सहारा इंडिया ,अल्केमिस्ट टाउनशिप, विवजोर अन्य कंपनियों को भारत सरकार ने अनियमित जमा योजना पाबंदी अधिनियम २०१९ के तहत बैन कर दिया जिसमे पूरे देश में ४२ करोड़ से ऊपर लोगो का खून पसीने जमा पूजी सरकार के पास है सरकार ने पार्लियामेंट में अनियमित जमा पाबंदी अधिनियम कानून २०२९पास कर दिया है जिसको सरकार लागू नहीं कर रही हैं इस कानून को सरकार से लागू करने की मांग को लेकर हम सभी लोग जिला तहसील कलेक्ट्री में अनिश्चित कालीन असहयोग आंदोलन पर०१सितंबर२०२४ से बैठे हैं जिसके जिला अध्यक्ष विजय कुमार मौर्य ,जिला महासचिव हृदयनारायण राय , जिला उपाध्यक्ष जय करन राम ,जिला सचिव श्यामनारायण चौहान , जिला मीडिया प्रभारी सुग्रीव शर्मा , लालमुनी, शिवमुनी यादव,वीरेंद्र यादव,कैलाश राम,दीनानाथ यादव,रामजी विश्वकर्मा एवम अन्य कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे ,,केमास न्यूज तहसील संवाददाता कैलाश चंद मऊ

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

8 + 9 =